Trending Topics

जल्दी करें बिना आधार कार्ड के 1 जुलाई से नहीं हो पाएंगे ये 8 काम

aadhaar card is compulsory for these government scheme

आम आदमी का अधिकार- आधार कार्ड हर दिन अधिक महत्वपूर्ण होता चला जा रहा है. सर्कार हर क्षेत्र और हर सुविधा के लिए इसकी अनिवार्यता ज़रूरी कर रही है. इसी सिलिसले में आईये आपको बताते है 1 जुलाई 2017 से कौन से ज़रूरी काम आधार कार्ड के बिना नहीं हो पाएंगे?

राशनकार्ड

राशनकार्ड के लिए भी अब आधार कार्ड ज़रूरी होगा. राशनकार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के लिए बनाया जाता है. ताकि उन्हें सस्ते दामों पर राशन मुहैया करवाया जा सके. अब इसके लिए बी आधार कार्ड ज़रूरी होगा. इसके बिना नाराशनकार्ड बनेगा और ना ही राशन मिलेगा

LPG

PMUP प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत अब बिना आधार कार्ड के आप एलपीजी कनेक्शन हासिल नहीं कर सकते है. साथ ही आपको सब्सिडी हासिल करने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.

PAN कार्ड

अब से PAN कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो अप्प PAN कार्ड नहीं बनवा सकते है.

मोबाइल नंबर

अब आपको अपना मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा. फिर चाहे आपका नंबर पोस्टपेड हो या प्रीपेड. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका नंबर 6 फेरवारी 2018 से अमान्य होगा.

Recent Stories

1