Trending Topics

Budget 2017 : क्या हुआ सस्ता और क्या हो गया है महंगा ?

important things related to Budget 2017

वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश हो चुका है। इस पेश हुए बजट में कई ऐसी चीज़े है जो काफी सस्ती हुई है और कई ऐसी है चीज़े है जो काफी महंगी हो चुकी है आज हम आपसे कुछ इसी बारे में बातें करने जा रहें है की इस ख़ास बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा। 

आइए हम बताते है क्या हुआ सस्ता-

आपको बता दें की कई चीज़े है जो काफी सस्ती दरों में आपको मिलेंगी। वाटर प्यूरिफायर, ऑनलाइन रेलवे टि‍कट, एलएनजी फि‍नि‍श्‍ड लेदर, सोलर टेंपर ग्‍लास, पीओएस मशीन, एम-पीओएम माइक्रो एटीएम, डि‍ब्‍बा बंद वेजि‍टेबल्‍स और हॉट रोल क्‍वॉयल (स्‍टील) ये सब आपको काफी सस्ते दामो में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फिंगर प्रिंट रीडर और स्‍कैनर, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लि‍ए इंश्‍योरेंस भी सस्ते है।

आइए बताते है क्या महंगा-

आपको बता दें की मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के, सिल्वर आर्टिकल्स, सिगरेट, पान मसाला, जर्दा, खैनी, सिगार, बीड़ी, एलईडी लाइट, एलईडी लैम्‍प और रोस्‍डेट एंड सॉल्‍टेड ड्राय फ्रूट्स, स्‍टेनलेस स्‍टील टेप्‍स, एल्युमीनियम, लेदर फुटवियर और लेदर प्रोडक्‍ट्स ये सब महंगे हो चुके है।

आम बजट के साथ कल पेश किया जायेगा रेलवे बजट, जानिए ख़ास बातें

रेलवे बजट के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली की अहम घोषणाएं

Budget 2017 : बजट से जुडी ये ख़ास 5 बातें शायद नहीं जानते होंगे आप

Recent Stories

1