Trending Topics

एक साल में 85 किलो वजन कम कर चर्चा में आये गणेश आचार्य

ganesh acharya weight loss sensation

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कोरियोग्राफर में से एक गणेश आचार्य इन दिनों काफी चर्चा में है. उन्हें पहले फैट मेन के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब गणेश फैट से बिलकुल फिट हो गए है. दरअसल कही गणेश का वजह 150 से 160 किलो के आसपास हुआ करता था. जिसे उन्होंने अब 85 किलो तक कम कर लिया है.

इस बारे में गणेश बताते है की यह करना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था. पिछले एक साल से मैं अपनी बॉडी पर ध्यान दे रहा हूं. पहले मेरे वजन 150-60 था, लेकिन फिल्म हे ब्रो (2015) के दौरान मैंने 30 से 40 KG वजन बढ़ा लिया था. वजन बढ़ने के बाद मैं पूरा 200 KG के करीब पहुंच गया था और अब मैं वही वेट उतार रहा ​हूं. पिछले एक साल से वर्कआउट करने के बाद में अब जाकर इतना वजन कम कर सका हूं.

बता दे की गणेश को 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म के गाने 'हवन करेंगे' के लिए नेशनल अवार्ड मिल चूका है. उन्होंने 'बॉडीगार्ड', 'सिंघम', 'ABCD', 'बाजीराव मस्तानी', 'मैं तेरा हीरो', 'रामलीला', 'ये जवानी है दीवानी', 'चश्मे बद्दूर', 'दबंग-2', 'खिलाड़ी 786', 'सन ऑफ सरदार', 'ओह माय गॉड', 'अग्निपथ', 'एक्श्न रीप्ले', 'कूली नंबर-1', 'मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी जैसी कई शानदार फिल्मो में कोरियोग्राफी की है.

बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी है ये 9 पॉपुलर TV सीरियल

कटरीना ने रिजेक्ट की है ये 8 फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

अक्सर HOT अंदाज़ में नज़र आने वाली शमा सिकंदर दुल्हन के लिबाज़ में आयी नज़र

इन फेमस फ़िल्मी सितारों की बीवियों से अनजान है आप

 

You may be also interested

Recent Stories

1