Trending Topics

आखिर Ramp Walk करते हुए क्यों नहीं मुस्कुराती मॉडल्स

reason behind the expressionless models on ramp walk

फैशन शो देखते होंगे आप। ये भी देखा होगा कि कसी तरह खूबसूरत मॉडल्स रैंप वाक करती हैं। जो सबको अपनी ओर आकर्षित करती हैं। जी हाँ,देखि ही होंगी बहुत सी मॉडल ,तो ये भी देखा होगा कि की रैंप वाक करते वक़्त मॉडल्स के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नही होते ? जानते हैं क्यों नही होते,आइये बताते हैं आपको।

एक्सप्रेशनलेस मॉडल्स

* मॉडल्स का काम होता है कपड़ो की प्रदर्शित करना ,दर्शकों का ध्यान कपड़ो से ना हटे इसलिए होते हैं ये एक्सप्रेशनलेस।

कॉन्फिडेंट लुक

* बिना भाव के ये ज्यादा कॉन्फिडेंट लगती हैं इसलिए नही ये भावहीन होते हैं।

रुतबे का एक प्रतिक

* दरअसल,ये रुतबे का एक प्रतिक होता है। अभिमानी भाव को रुतबे से जोड़ा गया है। पहले के ज़माने में लोग अपनी पोर्ट्रेट बनवाते समय भी नही मुस्कुराते थे।

ताकि फनी ना दिखे

* एक कारण ये भी होता है कि रैंप पर मुस्कुराना लोगो के लिए फनी साबित हो सकता है। रैंप पर मॉडल का लुक एक्सपेरिमेंटल होता है। कई बार इस तरह के कपडे होते है कि अगर वो हँस दे तो लोग उन्हें फनी वे में देखेंगे।

You may be also interested

1