Trending Topics

दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है अफ्रीका की Al Quaraouiyine यूनिवर्सिटी

university of al quaraouiyine is the oldest university

दुनिया में अगर सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी का नाम आता है तो वो है तक्षशिला और नालंदा जिसे दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी के नाम से जाने जाती हैं। वैसे तो ऐसी कई यूनिवर्सिटी के बारे में आप जानते होंगे। लेकिन इसके अलावा एक और यूनिवर्सिटी है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जो सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है। ये हैं अफ्रीका स्थित अल कुआरोयुइन ( Al Quaraouiyine ) आइये बता देते हैं इसके बारे में और इससे जुडी कुछ रोचक बातें। 

ये यूनिवर्सिटी अफ्रीका के फेज़ (मोरक्को) में है। इसकी स्थापना 859 ई. में हुई थी। आज से 1158 साल पुरानी है।

इसकी स्थापना फातिमा-उल-फ़िहरी ने कराई थी। पहले इसकी स्थापना मस्जिद के तौर पर हुई थी। बाद में इसे मदरसा, कॉलेज और फिर यूनिवर्सिटी बना दिया गया।

इसे साल 1963 में इसे मोरक्को के मॉर्डन स्टेट यूनिवर्सिटी सिस्टम में शामिल कर लिया गया।

बाद में यहां फ्रेंच, इंग्लिश और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाने लगा। शुरुआत में यहां पर ज्यादातर स्टूडेंट्स 13 से 30 साल की उम्र वाले हुआ करते थे।

1