Trending Topics

यहाँ महिलाए हिरन के बच्चो को पिलाती है अपनी छाती का दूध

women feed deer child by breast milk

मदर्स डे के दिन दुनिया भर का माँ के प्रति प्यार उमड़ पड़ा था. लेकिन आज हम आपको ममता की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है. जिसे सुनने के बाद आप भी माँ की निस्वार्थ ममता को देख के दंग रह जायेंगे. हम बात कर रहे है राजस्थान के मारवाड़ गाँव में रहने वाले 'बिश्नोई समाज' की महिलाओ की. इस समाज के लोग प्रकृति से काफी प्रेम करते है. इसी सिलसिले में यहाँ महिलाए अपने बच्चो की तरह हिरन को दूध पिलाती है. ताकि वह जीवित रह सके.

यहाँ रहने वाली मांगी देवी के ये हिरण के बच्चे मेरे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. यह मेरे बच्चों के समान हैं. जैसे मैं अपने बच्चों के खाने-पीने का ध्यान रखती हूँ. वैसी ही ये भी मेरी जिम्मेदारी हैं. यहाँ समाज के करीब 2,000 घर मौजूद है. जो लगभग 15 वीं शताब्दी से हिंदू गुरु श्री जंबेश्वर भगवान की पूजा करते आ रहे है. साथ ही उनके बताये हुए 29 नियमों का पालन भी करते हैं.

एक अनोखी मछली जो बनवाकर आई है अपने शरीर पर खूब सारे टैटू

क्या होता है ब्रेकअप के बाद का हाल, देखिए विडियो

Photos : माँ बनने के बाद खुद को इस तरह बदला मंदिरा बेदी ने, तस्वीरें देखते रह जायेंगे

 

You may be also interested

1