Trending Topics

Success Story : सुनिए डिलेवरी बॉय से फ्लिपकार्ट में एसोसिएट डायरेक्टर बनने तक का सफर

Flipkart associate director Ambur Iyyappa success story

आज हम आपको एक ऐसे इंसान की सक्सेस स्टोरी सुनाने जा रहे है. जो हम सब के लिए प्रेरणा है. डिलीवरी बॉय के तौर पर अपने काम की शुरुवात करने वाले Ambur Iyyappa आज फ्लिपकार्ट में असोसिएट डायरेक्टर है. और प्रतिमाह 6 लाख रूपए कमाते है. Ambur Iyyappa की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. वह फर्स्ट फ्लाइट कुरियर्स में डिलेवरी बॉय का काम करते थे. जो की फ्लिपकार्ट की कूरियर पार्टनर है. Ambur ने अपने स्किल को निखारने के लिए जॉब से 3 महीने का ब्रेक लिया. जब वह वापस अपनी जॉब पर लौटे तो उन्हें पता चला की वह अपनी जॉब खो चुके है.

इस दौरान वह लॉजिस्टिक से जुड़े काम सीख चुके थे. इसी बीच उन्हें पता चला की Flipkart को एक ऐसे आदमी की ज़रूरत है, जो उनके इन-हाउस लॉजिस्टिक को संभाल सके. Ambur इस सिलसिले में Flipkart के फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल से मिले और वह 8000 रुपये महीने की सैलरी के साथ फ्लिपकार्ट से जुड़ गए. आज अपनी मेहनत के बलबूते Ambur फ्लिपकार्ट में एसोसिएट डायरेक्टर हैं. उनकी मंथली सैलरी 6 लाख रूपए है.

प्रियंका ने ठुकराया कपिल शर्मा के शो का ऑफर!

सनी लियॉन के साथ दर्शकों के बीच वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

Video : एक्शन से भरपूर और रिलीज़ हुआ है Thor 3 Ragnarok का ऑफिसियल ट्रेलर

 

1