Trending Topics

जल्द क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहेंगे धोनी!

mahendra singh dhoni retirement news

अगर खबरों को सही माने तो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट के बाद ODI और T20 से भी सन्यास ले सकते है. धोनी के बचपन के कोच केशव बैनर्जी के अनुसार, अगले महीने जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी संभवत धोनी की आखिरी अंतराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है.

बैनर्जी के अनुसार, 'फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी का ध्यान इस वक़्त केवल सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं. अगर माहि इस टूर्नामेंट में सफल रहें तो वे ज़रूर 2019 का विश्वकप खेलेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'उम्र के बढ़ने के साथ ही आपका स्ट्राईक रेट भी कम हो जाता है. मगर महेंद्र सिंह धोनी का दिमाग काफी तेज हैं जो उन्हें एक स्पेशल खिलाड़ी बनाता हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी खेली और खुदको तैयार रखा.'

बता दे की धोनी पिछले दिनों टेस्ट से सन्यास लेने के बाद ODI और T20 की कप्तानी भी छोड़ चुके है. ऐसे में उनके सन्यास को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है. लेकिन इस मामले पर धोनी अब भी चुप है. लेकिन माहि को हमेशा की तरह अपने फेसलो से सबको चोंकाने की आदत है.

Video : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्के

Photos : पूर्व हेल्थ मिनिस्टर की ये बेटी है फिटनेस ट्रेनर, लाखो लोग है दीवाने

Photos : आमिर ने फ़िल्मफ़ेअर के लिए करवाया ख़ास फोटोशूट, Must Watch

 

You may be also interested

1