Trending Topics

इस गांव में हर घर बना है प्लास्टिक की बोतल से, नहीं लगाना पड़ेगा AC

plastic bottle village in panama

अपने अब तक ईंट-पत्थर और लकड़ियों से बने हुए घर ही देखे होंगे. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की प्लास्टिक की खाली बोतलों से भी घर बनाया जा सकता है? ये सुन कर आप हमे पागल कहेंगे, लेकिन ये पागलपन नहीं बल्कि सच है. दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहाँ इस तरह के घर बनाये जाते है.

पनामा में इस तरह के अनोखे गांव का निर्माण किया जा रहा है. जहा के घर प्लास्टिक की खाली बॉटल्स से बने होंगे. दरअसल प्लाटिक की बोतल पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक होती है. इनको जलने से भी पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँचता है. इसी वजह से एक व्यक्ति ने प्लॉस्टिक की बोतल से घर बनाने का ये अनोखा तरिका खोज निकाला.

एक ख़ास प्रोजेक्ट के तहत 83 एकड़ क्षेत्र में Plastic Bottle Village नाम से ये गांव बनाया जा रहा है. जहाँ कुल 120 घर का निर्माण किया जायेगा. ये प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है. इन घरो की ख़ास बात ये होगी की गर्मी में ये घर दुसरे घरो के मुकाबले अधिक ठन्डे रहेंगे, साथ ही इन घरो की मजबूती से भी कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

यहाँ महिलाए हिरन के बच्चो को पिलाती है अपनी छाती का दूध

दुनियाभर में सबसे बड़ी समस्या अगर कोई है तो वो अमीरी और गरीबी है (वीडियो)

Video : अब पाकिस्तान का ये पेंटर बना हुआ है इंटरनेट का स्टार

 

You may be also interested

1