Trending Topics

UP में खुला देश का पहला कैशलेस टॉयलेट, फ्री Wi-Fi आरओ प्लांट वाटर से होगा लेस

first cashless toilet of india open in UP

PM मोदी स्वच्छ भारत मिशन से पूरे देश को जोड़ना चाहते है. इसी सिलसिले में UP में स्वच्छ भारत को डिजिटल इंडिया से जोड़ते हुए एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया गया है. UP की राजधानी लखनऊ में 25 लाख रूपए की लगत से एक हाईटेक टॉयलेट का निर्माण किया गया है. जो Wi-Fi फ्री आरओ प्लांट वाटर, ई-पेमेंट जैसी कई हाईटेक सुविधाओं से लेस होगा.

इस हाई टेक टॉयलेट को बनाने में 6 महीने का समय लगा है. नगर निगम के नगर आयुक्त उदय राज के अनुसार, जब हमारे पास गोमतीनगर के अम्बेडकर चौराहे पर टॉयलेट बनने का प्रस्तवा आया तो हमने सोचा की अगर यह नार्मल टॉयलेट हुआ तो इसकी हालत 15 दिन में ही खस्तहाल हो जाएगी. ऐसे में ठेकेदारों से प्रस्ताव मांगे गए. जिसमे से ठेकेदार पुष्पेंद्र सिंह के आईडिया को सेलेक्ट किया गया.

टॉयलेट में दिव्यांग व्यक्ति के लिए फ्री एंट्री होगी. वहीं नार्मल शख्स से 5 रुपए किराया लिया जायेगा. नहाने के लिए 20 रूपए चुकाने होंगे. इस सब के अलावा आरओ प्लांट का पानी और वाईफाई की फ्री सुविधा है. ई-पेमेंट करने पर कंस्टमर को 5% का डिस्काउंट दिया जायेगा. टॉयलेट के बाहर कैंटीन की भी व्यवस्था की गयी है.

प्रियंका ने ठुकराया कपिल शर्मा के शो का ऑफर!

सनी लियॉन के साथ दर्शकों के बीच वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

ये है चीन का सबसे खतरनाक ब्रिज, जिस पर कमजोर दिल वाले ना ही जाए

 

1