Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ के लोगो के मुँह पे बस गालियाँ ही होती है

indori tadka peoples mouth only abush

हाँ बड़े यहाँ पे लोग हर बात पे बस गालियां बकते है जरा जरा सी बातों पे माँ भेन करते है। कुछ बी हुआ तो अबे तेरी भेन की..... मतलब अब क्या बोलो अब। ये इंदौर तो मेको ऐसा लगता है दिल्ली से बी बेकार है लोग केते है की दिल्ली में सबसे जादा गालियां बकी जाती है पर मेको तो लगता है इंदौर में सबसे ज्यादा गालियां बाकि जाती है क्योंकि यहाँ पे घर से बाहर तक सभी जगे बस गालियां ही मिलती है। घर में बैठो तो पापा की गालियां, ऑफिस में बॉस की गालियां, पार्टी में दोस्तों की गालियां, स्कूल में टीचर्स की गालियां, मतलब स जगे बस गालियां ही गालियां और भिया यहाँ पे गालियां बी एक से बढ़कर एक कहीं जाती है। लोग यहाँ पे हिंदी से लेकर गणित तक की गालियां बक जाते है।

अगर आप इन्दोरी होएंगे तो आप तो जानते ही होंगे की अपने यहाँ पे गालियां भी हर सब्जेक्ट एक हिसाब से बकी जाती है जैसे जो जादा इंग्लिश केता है उसको इंग्लिश में गालियां, जो जादा गणित सब्जेक्स्ट पसंद करता है उसको मैथ्स में गालियां और जो हिंदी प्रेमी है उसको तो ट्रक भरकर गालियां दी जाती है।  बड़े यहाँ पे मेसेज में भी जादा गालियों का ही प्रयोग करते है। और तो और यहाँ पे लोगो का केहना है की जित्ती जादा गालियां उत्ता जादा वाला प्यार।  

इन्दौरी तड़का : बड़े अब तो ट्रेन खचाखच भरी होएगी

इन्दौरी तड़का : बड़े भोत लोचे हो रिए है ज़िंदगी में

 

You may be also interested

1