Trending Topics

CCTV के भरोसे के नहीं ईमानदारी के भरोसे चलती है मिजोरम की ये दुकाने

shops in mizoram shops without shopkeepers in mizoram

आज के ज़माने में हर कोई अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है जिसके लिए वो अपने घरों में या फिर अपने ऑफिस, शॉप में CCTV लगवा के रखता है। जिससे हर हरकत का पता चल सके। हर छोटी दुकान में आजकल कैमरा लगा होता है। चोरी होना आम बात है जिससे बचने के लिए कैमरे लगवाए जाते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई भी दुकान ईमानदारी से नहीं चलती। आज हम ऐसी ही दुकान के बारे में बता रहे हैं जो किसी इंसान के भरोसे नहीं बल्कि ईमानदारी और विश्वास के भरोसे चलती है।

हम बात कर रहे हैं मिजोरम में स्थित एक मार्केट जहां पर न तो CCTV कैमरा है और न ही दुकानदार है। लेकन फिर भी ये दुकान बिना किसी की चिंता से चलती है।

यहां आपको मिलेगा खरीदने के लिए सामान और उसकी कीमत रखने के लिए एक बॉक्स। मिजोरम एक बहुत ही सुन्दर राज्य हैं। ये राज्य जितना खूबसूरत और आकर्षक है,उससे कहीं ज्यादा सुन्दर यहाँ के लोगों का दिल है।

यहां के लोग विनम्र होने के साथ-साथ ईमानदार और सच्चे होते हैं। मिजोरम की दुकानें, जो ‘नघा लोउ दावर’ के नाम से जानी जाती हैं । इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत ये ही है।

1