Trending Topics

ये है कुछ ऐसी आवाजे, जो कभी हमे शांति से नहीं रहने देती

these voices create so much noise

कभी कभी हम बहुत ही अच्छे मुड़ में होते है और हम चाहते है की शांति से बैठे हो कोई शोर न हो एकदम शांत माहौल हो और हम सुकून के कुछ पल बिता ले ऐसे में कभी कभी कुछ इस आवाजे आती है जो हमे काफी परेशान करती है। जिनकी आवांजे हम कभी सुनना नहीं चाहते है। आज हम आपको उन्ही आवाजो के बारे में बताने जा रहे है। 

सबसे पहली आवाज आती है नल से टपकती बूंदो की इ कुछ देर तक हो तो ठीक है लेकिन बहुत ज्यादा देर तक होती है तो हमे बहुत गुस्सा आता है। 

कोई हमारे पास बैठ कर कुरकुरे खाए और कर्र कर्र की आवाज आए तब तो हमारा मन करता है उसके कुरकुरे छीन कर उसे दो थप्पड़ मार दें।

सुबह सुबह सुकून की नींद हो रही हो और अलार्म बज जाए मन करता है अलार्म उठा कर फेंक दे।

आराम से बैठे हो और लड़की की हाइ हील्स की टिक टोक हो तब भी बहुत गुस्सा आती है।

You may be also interested

Recent Stories

1