Trending Topics

Video : ये है दुनिया का सबसे बड़ा केकड़ा, जिसे ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया

Man Captures Huge Crab in Queensland Australia

दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब जीव पाए जाते हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हे हम तो जानते है लेकिन उनका आकार हमारी सोच से भी बड़ा होता है। जी हाँ, वैसे ही हम बात कर रहे हैं केकड़े की। आपने केकड़ों को तो देखा ही होगा जो पानी में या समुद्र के आस पास रहा करते हैं। लेकिन वो ज्यादा बड़े नहीं होते। तो आज हम आपको दुनिया का सबसे बड़ा केकड़ा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा। जी हाँ, इसके पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही मेंढक वायरल हुआ था जिसका आकार एक इंसान के जितना था। वैसे ही ये केकड़ा भी है।

बता दे आस्ट्रेलिया के एक बियु ग्रेव्स ने इस वीडियो को जारी किया था, बियु ग्रेव्स वाइल्ड लाइफ में बहुत रूचि रखते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक विशाल केकड़ा जमीन के अंदर छिपा हुआ था और वह इसको पकड़ने के लिए अपनी स्टिक को लेकर बिल में घुस गए। तो अब आगे देखिये वो इसे कैसे पकड़ते हैं। 

You may be also interested

Recent Stories

1