Trending Topics

अब टेडी बियर डॉक्टर करेगा लोगो का इलाज

This Robotic Teddy Bear Was Designed by taiwan designers

डॉक्टर की बात की जाए तो कई डॉक्टर होते है जो अलग अलग बिमारी का पता बताते है ऐसे में कभी आपने किसी ऐसे डॉक्टर के बारे में सूना है जो टेडी हो ? जी हाँ टेडी। आज हम आपको एक ऐसे डॉक्टर के बारे में बताने जा रहें है जो एक इंसान नहीं बल्कि एक रोबो है। दरअसल में यह टेडी डॉक्टर रोबो ताइवान के डिजाइनर्स ने बनाया है। यह रोबो किसी का भी चेकअप कर बता सकता है की उसे क्या हुआ है और यह आपका बीपी भी नाप सकता है। आपको बता दें की यह दिखने एम् तो एक खिलौने के समान ही है लेकिन एक डॉक्टर है। 

यह रोबो आपके हाथो की नब्ज पकड़कर यह बता सकता है की आप बीमार है या नहीं। इस रोबो में इंटरनल माइक्रोफोन लगे हुए है जो आपके हाथो में होती हुई हरकतों को पकड़ सकते है और जल्दी से रोबो को चेतावनी दे देते है जिससे की रोबो यह  बता सकता है की आप बीमार है या नहीं। एक खबर के अनुसार यह बात सामने आई है की अभी यह रोबो अच्छे से काम नहीं कर पा रहा है इसी वजह से इसमें और कई तरह एक फीचर जोड़ने बाकी है। 

1