Trending Topics

आखिर क्यों बिछाई जाती है रेलवे ट्रैक पर गिट्टी?

Why is the ballast on the railway track

हम सभी रेल का सफर करते है और हम सभी को रेल का सफर काफी पसंद भी होता है। ऐसे में रेल की पटरी भी हम सभी ने देखी ही है, और उसपर बिछाई जाने वाली गिट्टी भी।  और आज हम उसके बारे में जो बातें लेकर आए है उसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। जी हाँ रेल की पटरी पर बिछाई जाने वाली गिट्टी के बारे में कई ऐसी बातें है जो आप नहीं जानते होंगे।  आइए बताते है।

1. रेल की पटरी पर बिछाई जाने वाली गिट्टी इसलिए बिछाते है क्योंकि रेलवे पटरियों के बीच के घर्षण को रोका जा सके साथ ही धरती माँ को इनका वजन ना सहना पड़े।

2. रेलवे पटरियों के बीच लकड़ी के पटिए बिछाए जाते है और इन्हे स्थिर रखने के लिए गिट्टी।

3. गिट्टी की वजह से लकड़ी के पटिये अपनी जगह से खिसकते नहीं है।

4. गिट्टी की वजह से बारिश का पानी आसानी से वहां स बह जाता है और रेल का भार संतुलन बना रहता है।

You may be also interested

1