Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया यहां पे हर बात पे मगजमारी होती है

indori tadka indori people do quarrel on everything

Indori Tadka : बड़े जो बी हो बात तो यहीं है की इंदौर में सब जगे पे बस मगजमारी होती रेती है। हर चीज़ मतलब हर चीज़ के लिए। लोगो को यहाँ पे जरा जरा सी बात पे मगजमारी करने में बड़ा ही मजा आता है। पानी के लिए बी मगजमारी करते है, पानीपुरी खाने के बाद पपड़ी लेने के लिए मगजमारी, अगर ऑफिस में कोई कुछ बोल दे तो मगजमारी, माँ ने घर में कोई काम बोल दिया तो मगजमारी, माँ और पापा की लड़ाई हो गई तो मगजमारी, किसी दोस्त ने किसी को कुछ केह दिया तो फिर मगजमारी, लड़की ने अगर कहीं गाडी ठोक दी तो मगजमारी, अगर माँ के साथ मंदिर ना जाओ तो मगजमारी, अगर पापा को जवाब दे दो तो मगजमारी, अगर परीक्षा में काम नंबर ले आओ तो मगजमारी, अगर रिश्तेदार ने कोई बुराई कर दी तो मगजमारी, मतलब भिया हर बात पे मगजमारी साला मगजमारी में ही ज़िंदगी गुजर रहीं है। 

सब जगे यहाँ पे बस मगजमारी ही होती है। हर छोटो छोटी बात पे बस मगजमारी ही होती है यहाँ पे। मतलब सिर्फ छोरो छोरियों की बात नी कर रे है हम यहाँ पे सबसे जादा मगजमारी अगर कोई करता है तो वो है महिलाए, जी अपने इंदौर की आंटियों को मगजमारी के आलावा कुछ बी नी आता साला हर बात पे मगजमारी करती रेती है ये। भिया इंदौर के लोगो की ज़िंदगी में सबसे जादा कोई चीज़ होती है तो वो मगजमारी ही है। 

इन्दौरी तड़का : भिया संसद में भी इन्दौरी भाषा आ जाए तो क्या होगा

इन्दौरी तड़का : हर सप्ताह तुम्हारे साथ कोई ना कोई गन्दी चोट हो तो इंदौरी हो तुम

इन्दौरी तड़का : बड़े अभी तो यहाँ पे बस मैच के टिकिट के लिए मगजमारी होरी है

 

1