Trending Topics

तारक मेहता नहीं रहे

gujrati writer tarak mehta death

मशहूर गुजराती लेखक और कॉलमनिस्ट तारक मेहता का आज सुबह दुखद निधन हो गया है. 87 साल की इस लेखक ने अहमदाबाद स्थित अपने निवास स्थान पर आखिरी साँस ली है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें गुजराती लेख "दुनिया ने ओंधा चश्मा" के लिए जाना जाता है. तारक मेहता के इस लेख पर 2008 में 2008 में असित कुमार मोदी ने TV सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चस्मा' की शुरुवात की थी. जो लगातार पिछले 8 सालों से दर्शको का मनोरंजन कर रहा है. और भारतीय टेलीविज़न के सबसे सफल TV शोज में से एक है.

तारक मेहता ने करीब 80 किताबें पब्लिश की थी. एलखन जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें 2015 में पद्मश्री से भी नवाज़ जा चुका है. तारक मेहता के निधन की खबर से लेखन जगत और उनके चाहने वालो में शोक की लहर है.

ये है Firegirl, जहाँ भी जाती है लग जाती है आग

देश में हुई पहली ट्रांसजेंडर शादी, लड़का बन गया लड़की और कर ली शादी

संजय दत्त की बायोपिक के लिए रणबीर बन चुके हैं एक और संजय दत्त

 

1