Trending Topics

स्नैपचैट के सीईओ की ट्वीटर पर कहकर लेने लगे इंडियन

Twitter storms out after Snapchat CEO calls India a poor country

अभी हाल ही मिली खबरों की माने तो यह बार सामने आई थी की स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान भारत को गरीब देश कहा है। जी हाँ उन्होंने कहा था की 'यह ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है और वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में इसे एक्सपैंड नहीं करना चाहते।' इस बात को इंडिया वालों ने कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया और उसके बाद ट्वीटर पर लोगो ने इस बात का ट्रोल बनाना शुरू कर दिया, केवल ट्वीटर पर ही नहीं बल्कि सब जगह स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल की बुराई की गई और साथ ही काफी बेज्जती भी हुई। आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह लोगो ने ट्रोल्स बनाए है। 

हम इंडियन है।

ये देखा ये है इंडिया।

इस तरह बनाए जा रहें है ट्रोल्स।

इससे समझ आएगा कितना अमीर है इंडिया।

1