Trending Topics

हमारे एक गांव जितनी है इन देशों की आबादी

world least populated countries

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में कई ऐसे भी देश है. जहाँ की कुल आबादी हमारे एक गांव या छोटे शहर के समान है. आईये इसी सिलसिले में आपको बताते है सबसे काम आबादी वाले कुछ देश.

Vatican City

0.44 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए इस देश की कुल आबादी 840 है. लेकिन हर साल यहाँ करीब 50 लाख पर्यटक पहुंचते है.

Tuvalu

ओशिनिया देश टुवालु 26 वर्ग किलोमीटर में फैला है. जिसकी कुल आबादी 10,012 है. हर साल 1,100 टूरिस्ट यहाँ पहुंचते है. भौगोलिक स्थिति के चलते समुद्र में पानी के लेवल बढ़ने पर यह देश सबसे पहले डूबेगा.

Liechtenstein

यूरोपियन देश लाईटेन्सटीन की कुल आबादी 37,782 है. यहाँ की बेरोजगारी दर मोनैको के बाद सबसे कम है. रूस, इटली और कोलंबिया के लोग अपना काला धन यही रखते है.

Monaco

इसे दुनिया का सबसे अमीर देश माना जाता है. यहाँ की जनसंख्या 37,605 है. यहाँ के लोग लक्ज़री लाइफ जीते है. साथ ही यहाँ बेरोजगारी दर सबसे कम है.

Nauru

इसे दुनिया का सबसे छोटा जनतांत्रिक देश कहा जाता है. 21 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की कुल आबादी 10,294 है. लेकिन यहाँ 90 फीसदी लोगो के पास कोई रोजगार नहीं है.

1