Trending Topics

घोड़ी पर नहीं बल्कि साइकल पर सवार हुए 251 दूल्हे, जाने आखिर क्या है माजरा?

251 grooms on cycles create awareness on traffic and pollution

आप सोच रहे होंगे की इतने दुल्हे आखिर कहाँ जा रहे है वो भी साइकल पर. तो हम आपको बता दें की इन दूल्हो के मकसद लोगों को प्रदूषण मुक्ति के प्रति जागरुक करने का था, जिसकी वजह से ये दुल्हे साइकलो पर रैली निकाल रहे थे. यह द्रश्य सूरत का है, ये सभी लडके पटेल समाज के थे जिन्होंने एक रैली निकाली थी प्रदूषण को रोकने के लिए. 

251 boys cycling rally for pollution

ये 251 लड़के थे जिन्होंने अपनी एक रैली निकाली थी, और जिसके लिए इन्होने सर पर पगड़ी लगाई थी और दुल्हे जैसी ड्रेस पहनी थी. इन सभी का केवल एक ही उद्देश्य था की देश में हो रहे ध्वनि और वायु प्रदूषण को रोकना. यह संदेश कई लोगो ने अपने अपने शहरों में दिया था.

Share Us For Support

1