मकड़ी ने काटा और पैर में हो गया 4 सेमी का छेद
जी सुनने में बाद ही अजीब लगता है की किसी मकड़ी के के काटने के बाद 4 सेमी का छेद कैसे हो सकता है। ऐसा मामला कभी सुनने में तो नहीं आया। लेकिन अब माइक्रोनेशया के प्लाऊ में स्कूबा डायविंग के दौरान सुपर जॉली को एक मकड़ी ने काट लिया जिसके बाद उनके पैर में 4 सेंटीमीटर का छेद हो गया।
जॉली प्रशांत महासागर में दो हफ़्तों की ट्रिप पर थी। लेकिन अब महिला को 1 हफ्ते की छूट्टी लेनी पड़ी। आप इस फोटो में देख सकते है कि किस प्रकार से महिला के पैर में छेद हो गया है। यह एक अज्ञात प्रजाति की मकड़ी है। महिला का कहना है की जब वो मकड़ी की काटी हुई जगह को दबाती तो वहां से पस का जवालामुखी सा निकलता है।
बर्कशायर की रहने वाली यह महिला पहली बार बीमार होने पर इतना दर्द बर्दास्त कर रही है। इससे पहले कभी उन्हें इतना दर्द नहीं सहना पड़ा है। इस दर्द के दौरान न वो उठ पा रही थी, ना ही बैठ पा रही थी। जॉली का कहना है कि मुझे नहीं लगता है कि मुझे किसी सामान्य मकड़ी ने काटा है। कुछ तो जरूर बात है। क्योंकि इसके पहले भी मुझे कई मकड़ियां काट चुकी है लेकिन ऐसा दर्द पहली बार हुआ है।