सुशांत से ब्रेकअप के बाद इतना बदल गया है अंकिता का LOOK

आज हम आपको बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स GF अंकिता लोखांडे से मिलवाने जा रहे है. सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता का अंदाज़ और LOOK पुरी तरह बदल गया है. बता दे की दोनों की लव स्टोरी की शुरुवात एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट से हुई थी. यहाँ से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.

जिसके बाद देखते ही देखते दोनों TV इंडस्ट्री के सबसे चर्चित लव कपल बन गए थे. इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक दुसरे को डेट किया. दोनों एक साथ लिव-इन में भी रहे.

इस बीच कई बार दोनों के गुपचुप शादी करने की खबर भी आयी. जो बाद में कोरी अफवाहें साबित हुई. TV इंडस्ट्री के आइडल कपल कहे जाने वाली इस जोड़ी के बीच एक दिन ब्रेकअप हो गया.

लोगो ने कहा सुशांत अंकिता की दारू पीने की आदत से परेशान थे, कुछ ने कहा सुशांत अंकिता के साथ मारपीट करते थे.

लेकिन कारण चाहे जो भी हो. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए है. सुशांत आज बॉलीवुड फिलमें में बिजी है. वही अंकिता बॉलीवुड में अपने कैरियर बनाने के लिए संगर्ष कर रही है.