जब इन लोगों ने लिया अपना हेयर स्टाइल बदलने का फैसला
- October 15, 2017
- Jolly

बाल कटवाने की बात की जाए तो ये लड़कियों का तो हमेशा का ही काम है। जी हाँ लोग कई तरह के हेयर कट करवाते पाए जाते है और लडकियां तो अक्सर ही नए नए हेयर कट करवाती पाई जाती है। जी हाँ अक्सर ही हेयर कट करवाए जाते है जो लड़को और लड़कियों दोनों के ही होते है। ऐसे में आज हम जिनकी बात कर रहें है वो लड़के है जिन्होंने करीब 7 से 8 साल तक कोई हेयर कट नहीं करवाया है और उसके बाद अचानक ही हेयर कट करवा लिया जिसे देखकर कोई भी शॉक्ड रह गया।

मतलब यह कहा जा सकता है की एक हेयर स्टाइल व्यक्ति को पूरी तरह बदल देती है फिर वो अच्छी हो या बुरी। लोगो के लिए हेयर कट बहुत ही मुश्किल फैसला होता है क्योंकि उसमे अच्छा लगना और ना लगना दो बातें होती है।

ऐसे में इन लोगो ने बालों को छोटे करवाने का मुश्किल फैसला लिया और उसके बाद पहुँच गए सलून में, जहाँ पर इनके बालों को बहुत ही छोटा कर दिया गया और इन्हे एक नया लुक दिया गया।

जी हाँ अब इस लुक से इनके चेहरे में क्या क्या बदलाव हुए वो आप देखिए इन तस्वीरों में।
