उधार ना देने के लिए दुकानदार लगाते है दूकान के बाहर ऐसे-ऐसे बोर्ड्स

दुनियाभर के लोग उधारी से काफी परेशान है। उधार देना कोई नहीं चाहता लेकिन लेने में कभी भी कोई पीछे नहीं हटता। जी उधार लेने का कोई भी तरिका लोग अपनाने को तैयार हो जाते है क्योंकि सब चाहते है उधार मिल जाए कहीं ना कहीं से। ऐसे में उधार के लिए दुकानों में सख्त मनाही होती है और वे लोग तो दूकान के बाहर बोर्ड भी लगा देते है उधारी ना देने के। ऐसे में वो जो बोर्ड्स होते है वो काफी मजेदार होते है जो आज हम आपके लिए लेकर आए है। आइए देखते है। इन्हे देखकर आपको मजा आ जाएगा।

साफ़ बोलो ना नहीं दोगे उधार।

खुद ही परेशान है ये लोग।

बहुत ही शानदार तरिका है यह।

बस मजाक मजाक में दिल की बात।