Trending Topics

BMC election 2017: वोटिंग करने पहुंचे वरुण क्यों नहीं डाल पाए वोट?

bmc election 2017 varun dhawan couldnt voting

आज BMC के इलेक्शन चल रहे है. जिसमे कई राजनेताओ के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी वोटिंग करने पहुचे. जिसमे जॉन, रेखा,अनुष्का शर्मा,श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सितारें शामिल है. इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए वरुण धवन भी वोटिंग करने पहुचे थे. लेकिन उनकी बदकिस्मती कह लीजिये. वरुण का नाम ही वोटर्स लिस्ट में नहीं था. इस वजह से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

वोट ना डाल पाने की वजह से निराश वरुण ने कहा की, ' मैं हर साल वोट डालता हूँ, लेकिन इस बार कुछ एरर की वजह से मेरा नाम लिस्ट में नहीं था. जिस वजह से मैं वोट नहीं डाल पाया. आप ऐसा बिलकुल ना करे. अपने अधिकार का इस्तेमाल कर वोट ज़रूर डाले.

You may be also interested

1