Trending Topics

किताबों पर बैठने की वजह से ट्विंकल को सोशल साइट पर किया गया ट्रोल

Bollywood Actress Twinkle Khanna Trolled On Social Media For Sitting On Books

बॉलीवुड की एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी कुछ समय पहले ही एक फोटोशूट करवाया है।  जिसमे वे किताबों के ढेर पर बैठी है।  इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर भी किया था और लिखा है Sometimes I get to do this as well- like the Madonna song 'Strike a pose -Vogue, Vogue Vogue!'. उनकी इस तस्वीर को सोशल साइट्स पर लोगो ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है जी हाँ और बहुत ही अजीब-अजीब कमेंट्स दी है किसी लिखा है 'किताबें मां सरस्वती का प्रतीक होती है'। 

तो किसी ने  'किताबें को हमारे देश में पूजा जाता है, वो सरस्वती के समान है, और आप इस पर बैठ कर फोटोशूट करवा रही है'।

इस बात पर ट्विंकल ने जवाब भी दिया है और लिखा है  'मेरा पैर स्टूल पर रखा है, ना कि किताबों पर क्योंकि मैं नहीं चाहती कि धूल किताब के कवर पर लगे। इसके अलावा मुझे किताबों पर बैठने, उनके पास सोने और यहां तक की बाथरूम में पढ़ने के लिए उनका ढेर लगाने से भी कोई समस्या नहीं है। बुद्धि के देवता आपके पास तब आएंगे जब आप उन्हें पढ़ेंगे, ना कि उनकी पूजा करेंगे। इस किताबी कीड़े की तरफ से खूब सारी खुशियां और प्यार।'

ट्विंकल के इस जवाब को काफी सराहा गया है।  वाकई में किताबे पढ़ने से ही ज्ञान आएगा ना की उसकी पूजा करने से। 

बहुत ही हॉट और सेक्सी है ये विक्टोरिया मॉडल

Rosie Huntington का ये हॉट अवतार वाकई कमाल है

अपनी सेक्सी फोटो के साथ मौनी ने की अपने फैंस को दिवाली विश

 

You may be also interested

1