Trending Topics

ये अंतर होता है देसी माँ और बॉलीवुड वाली माँ में

Bollywood mom or Desi mom viral video

माँ वो होती है जो हमारी सभी बातों को बेहद ही अच्छे से जानती है। माँ हमारी बुरी आदतों और अच्छी आदतों दोनों से ही बखूबी वाकिफ होती है। लेकिन अगर हम फिल्मो की बात करें तो फिल्मो में जिस तरह से माँ को दिखाया जाता है वैसी माँ हमारी रियल लाइफ में बिल्कुल नहीं होती है।  अब आप बात कर लीजिए "कभी ख़ुशी कभी गम" मूवी की जिसमे जया बच्चन को शाहरुख़ के आने का पता उसकी आहट से ही चल जाता है, और वो मुडकर उसे गले लगा लेती है।  और यहाँ पे रियलिटी में जब हम घर आते है और माँ को पता चलता है तो उनका कहना होता है इतनी लेट कुछ शर्म है या नहीं पापा को बताओ तेरी सारी हरकते। 

Recent Stories

1