Trending Topics

दो चेहरे वाले इस बच्चे को कहा जा रहा है "मास्क बॉय"

China's 'mask boy' has birth defect he appears to have two faces

दुनियाभर में कई बच्चे जन्म लेते है।  कभी कभी बच्चे बड़े ही असामान्य हो जाते है  किसी की दो नाक, कोई जुड़ा हुआ, तो किसी की 6 उँगलियाँ। ऐसा ही कुछ हुआ चीन के बीजिंग में यहाँ पर एक बच्चे का जन्म हुआ है जिसके दो चेहरे है। जी हाँ दो चेहरे। इस बच्चे की उम्र 7 साल है, अपने चेहरे की वजह से इसकी ज़िन्दगी में कई मुश्किलें आ रहीं है। आपको बता दें जब इसका जन्म हुआ था तभी इसके दो चेहरे थे डॉक्टर्स खुद बड़े ही अचंभित हुए थे। 

mask boy

आपको बता दें इस बच्चे का नाम हुइकैंग है और जब यह पैदा हुआ था उसके पहले ही इसकी माँ लियांक्सी ने तीन बार अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग और डोपलर टेस्ट करवाया था, लेकिन उस समय हुइकैंग के इस द्रश्य या विकृति एक बारे में कोई जानकारी नही मिली थी।

mask boy

बच्चे की इस हालात को दो शहर को देखकर कुछ लोगो का कहना था की इस बच्चे को फेंक दो, लेकिन बच्चे की दादी यह नही चाहती थी इसी वजह से उन्होंने मना कर दिया और बच्चे को पालने लगे।

mask boy

इस बच्चे का चेहरा देख लोग इससे दूर ही रहते है। आपको बता दें सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रहीं है, और लोग इसे मास्क बॉय कह रहे है। 

You may be also interested

Recent Stories

1