Trending Topics

'नच बलिये 8' के विजेता बनने के बाद दिव्यंका त्रिपाठी ने शेयर किया अपनी बिदाई का वीडियो

divyanka tripathi shares a video of her bidaai

ये तो आप जानते हैं कि सबकी चहेती इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने को-एक्टर विवेक दहिया के साथ कर ली है। जिसके बाद उनकी हर फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है। अब बता दे कि हाल ही ने दोनों में रियलिटी डांस शो नच बलिये 8 में भी हिस्सा लिया था जिसे अब वो जीत भी चुके हैं। जी हाँ, इस शो के ये विजेता बन चुके हैं। और इसी बाद दिव्यंका ने अपनी बिदाई का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये विदाई उनकी भोपाल एयरपोर्ट पर हुई थी जो बहुत ही यूनिक और फिल्मी थी। इसके साथ दिव्यंका ने बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है जिसमे बहुत सी बातें भी लिखी हैं। उन बातों में उस समय की हर चीज़ लिखी है जो उस समय हो रही थी। इसी के साथ आपको दिखा देते हैं हम ये वीडियो जो कुछ क्यूट भी है।

You may be also interested

Recent Stories

1