2017 में इन सेलेब्स के घर आए नन्हे मेहमान

माता पिता बनना हर कपल के लिए ख़ुशी की बात होती है। सभी कपल्स यहीं चाहते है कि वे जल्द से जल्द माता पिता बन जाए। ऐसे में आज हम बात कर रहें है उन सेलेब्स कपल की जो 2017 में माता पिता बने है।

सोहा अली खान और कुणाल खेमू -
बॉलीवुड के बहुत ही स्वीट कपल 29 september 2017 को ये दोनों माता पिता बन गए।

लिज़ा हेडन और डिनो लालवानी
लीजा बॉलीवुड की सेक्सी वुमन है और इन्होने 17 मई 2017 को अपने बेटे को जन्म दिया।

निशा रावल और कारन मेहरा
14 जून 2017 को ये कपल पेरेंट्स बन गए।

दीपिका सिंह और रोहित राज गोयल
20 मई को इस कपल को माता पिता बनने का सुख मिल ही गया।