Trending Topics

जब पक्षी ले उड़ा कैमरा और क्लिक कर ली कई खूबसूरत तस्वीरें 

GoPro Awards Seagull Theft With Telemetry in 4K

फोटोज और वीडियो वही बना सकता है जिसे इनकी परख होती है और जो ये काम बहुत ही शानदार तरह से कर पाते है। ऐसे में अगर किसी पक्षी के हाथ में कैमरा दे दिया जाए तो क्या वह बहुत ही शानदार वीडियो बना पाएगा ?? श्याद नहीं लेकिन आज हम जो वीडियो दिखाने जा रहें है वो एक पक्षी द्वारा ही बनाया गया है। जी दरअसल में फोटोग्राफर Kjell Robertsen का कैमरा एक बार एक सीगल नाम पक्षी लेकर उड़ गया, वे उनकी तस्वीरें ले रहें थे और अचानक पक्षी ने उनका कैमरा ले लिया। जब पक्षी कैमरा ले गए तो उसमे ड्रोन भी था जिसकी वजह से पक्षी जहाँ जहाँ गए उस इलाके की सुंदर तस्वीरें कैद हो गईं। खबरों की माने तो सीगल उसे लेकर करीब 0.3 किलोमीटर उड़ा था। इसके बाद उसने कैमरे को गिरा दिया था। 

बाद में जब वह कैमरा रॉबर्ट्सन को मिला तो उसमे कई तस्वीरें थी और उन तस्वीरों की वजह से Robertsen को GoPro Award मिल गया। इस घटना को GoPro ने अपने यूट्यूब पेज पर वीडियो बना अपलोड किया है जो हम आपके लिए लेकर आए है आइए दिखाते है आपको यह शानदार वीडियो। यह इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

समय सबका बदलता है, देखिये ये वीडियो

इसे देखकर तो आप भी चाहेंगे कि आपका कुत्ता भी ऐसा ही करे

स्पाइसी खाने वाले लोग कुछ ऐसे ही होते है

 

Recent Stories

1