Trending Topics

हिट मूवीज के किंग है अक्की आज मना रहें है अपना जन्मदिन

happy birthday really hot and action actor akshay kumar

आज हम आपके लिए एक्शन एक्टर अक्षय कुमार की तस्वीरें लेकर आए है। आपको बता दें की आज अक्की अपना 50वां जन्मदिन मना रहें है। अक्की की उम्र इतनी ज्यादा होने के बाद भी आप उन्हें यह नहीं कह सकते है की वे 50 साल के है।  वे अब भी काफी डेशिंग और स्टाइलिश है। अक्की ने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है और अक्सर ही हॉट गाय नजर आते है। 

इन्होने बॉलीवुड की कई हिट मूवीज में काम किया है जैसे नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए, दीवाने हुए पागल, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, फिर फिर हेरा फेरी, भल भुलैया, रुस्तम, एयरलिफ्ट, राउडी राठौर, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गब्बर इज बैक, जानवर, हाउसफुल, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई आदि।

अभी जल्द ही इनकी मूवी गोल्ड आने वाली है जिसमे ये टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ नजर आएँगे।  

You may be also interested

Recent Stories

1