ऐसे सजा सकती है आप अपनी करवा चौथ की पूजा की थाल, छलनी और करवा
जी हम सभी जानते है की 8 अक्टूबर को करवा चौथ है और इस दिन को महिलाओं का सबसे ख़ास दिन माना जाता है। महिलाएं इस दिन को अपनी ज़िंदगी का सबसे ख़ास दिन मानती है कहा जाता है की इस दिन उपवास करने और पूजा करने से पति पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है और साथ ही पति की आयु बढ़ती है। ऐसे में इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती है और रात में चाँद की पूजा कर पति को छलनी से देखती है और उसके हाथो से जलपान कर खाना खाती है। ऐसे में यह उपवास पति की दीर्घायु के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं बहुत ही सुंदर नजर आती है वे एक दुल्हन की तरह ही नजर आती है वैसे ही तैयार होती है। जी और अपनी पूजा की थाली और छलनी को बहुत ही शानदार तरह से सजाती है जिससे वह और उनकी पूजा की थाल सबसे सुन्दर नजर आए।
ऐसे में पूजा की थाल को और छलनी को सजाने के लिए आज हम एक वीडियो लेकर आए है जो बहुत ही ख़ास और शानदार है यह वीडियो वाकई में काफी शानदार है इसमें बताया गया है की कैसे आप पूजा थाल और छलनी को सजा सकती है और खूबसूरत दर्शा सकती है। यह वीडियो यूट्यूब चैनल Craft Videos ने अपलोड किया है। आइए देखते है।
इस करवा चौथ पर दिखना है सबसे सुंदर तो ये वीडियो जरूर देखे