इस तरह आसानी से लैंटर्न बनाकर आप सजा सकते है घर को
दिवाली आने में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है हम सभी जानते है की 19 अक्टूबर को दिवाली है। जी हाँ और दिवाली की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। इन दिनों सभी दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए है। किसी के यहाँ साफ़ सफाई हो रहीं है तो किसी के यहाँ पुताई चल रहीं है। किसी के यहाँ मिठाइयां बन रहीं है। जी हाँ ऐसे में बात की जाए डेकोरेशन की तो वो भी सब जगह पर शुरू हो चुका है। जी सभी घरों में डेकोरेशन स्टार्ट हो गया है और सभी लोग डेकोरेशन में लगे हुए है। ऐसे में डेकोरेशन के लिए लोग मार्केट से लाइटिंग्स, फ्लावर्स और भी कई सामान खरीदकर ला रहें है। लेकिन कुछ ऐसी भी चींज़े है जिन्हे आप आसानी से घर पर बना सकते है और सजा सकते है।
जी हाँ दिवाली के लिए आज हम एक स्पेशल वीडियो लेकर आए है जिसमे बहुत ही प्यारा लैंटर्न बनाना बताया गया है जो प्लास्टिक की बोतल से बनाया गया है यह बहुत ही आसान है और आकर्षक भी आइए देखते है हम सभी इसे आसानी से बनाकर अपने घर को सजा सकते है। आइए देखते है कैसे बनाते है इसे। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Monachristy Crafts ने अपलोड किया है और इसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा और पसंद किया जा चुका है।
बच्चों की दिवाली की शुरुआत ऐसी हो रही है, देखकर हंस पड़ेंगे आप भी