क्या होता अगर पॉलिटिशियन्स होते टीचर्स, देखिये मज़ेदार विडियो
5 सितम्बर को सभी लोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहें डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्मदिन होता है, जिसे शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। वे बहुत ही प्रिय और बहुत ही शानदार टीचर रहें है। हम सभी के ज़िन्दगी में की ना कोई ऐसा ख़ास टीचर जरूर होता है जिसे हम कभी नहीं भूल पाते और वो हमे ज़िंदगी के कुछ ऐसे लेसन पढ़ा जाता है जिसे हम ज़िंदगी भर याद रखते है।
ऐसे में कभी सोचा है आपने की अगर पोलिटिसियन हमारे स्कूल में टीचर होते तो हमारा क्या होता ?? नहीं ना तो आज इस वीडियो में देख लीजिए। जी दरअसल में इस वीडियो में दिखाया गया है की अगर राजनेता हमारे टीचर्स होते तो हमारा क्या होता और कैसे कैसे हालत होते। वाकई में यह मजेदार है इसे देखकर आपको काफी मजा आएगा। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल The Screen Patti ने अपलोड किया है जो बहुत ही शानदार है। आइए देखते है।
क्यों मनाते है 5 सितंबर को टीचर्स डे ?
टीचर्स डे पर अपने टीचर को दे ये ख़ास ग्रीटिंग