Trending Topics

तूफ़ान की लहरों का ऐसा तांडव आपने कहीं नहीं देखा होगा

Incredible Storm In South Dakota

दुनियाभर में कई ऐसी जगहे है जहाँ बहुत ही तेज और भयंकर तूफ़ान आते ही रहते है। ऐसे में उस तूफ़ान को अपने कैमरे में कैद कर पाना किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। यह तस्वीरें फोटोग्राफर Marko Korosec  के एक दोस्त Jonathan Wennstrom ने क्लिक की है। जिनका गिफ (एक वीडियो) बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है जो काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखने पर ऐसा लग रहा है की कोई अजीब भुत 20 मील (32 किमी) तक की जगहों पर तबाही मचा रहा है। आइए देखते है इस वीडियो में।

1