इन्दौरी तड़का : इंदौरियों का हक़ है हर कोई की बेइज्जती करना
Indori Tadka : हां भिया यहाँ पे लोगो को बेइज्जती करने का पूरा हक़ है। सब यहाँ पे बस बेइज्जती करने के लिए ही पैदा हुए है। हर कोई किसी ना किसी की बेइज्जती करता ही रहता है। मतलब यहाँ पे ऐसा लगता है जैसे कॉन्ट्रेक्ट मिला हो सभी को एक दूसरे की बेइज्जती करने का जिसे देखो वो लगा रेता है उड़ाने में। यहाँ के दोस्तों की तो बात ही अलग है उनको तो सबसे जादा मजा आता है उड़ाने में। ज़िंदगी में इज्जत करना तो इंदौरियों ने सीखा ही नी है और इनसे इज्जत की उम्मीद रखना सबसे बड़ा चु### होगा। ये किसी को इज्जत नी दे सकते है। कसम से बड़े यहाँ के छोरे और छोरियां दोनों ही बेइज्जती करने में सबसे अग्गे है। यहाँ पे हर बात पे बेइज्जती होती है फिर वो बात छोटी सी हो या बड़ी सी। फेसबुक से लेके ट्वीटर तक बेइज्जती। अपने घर से लेके स्कूल, कॉलेज तक बेइज्जती मतलब यहाँ पे इसके अल्वा कुछ नी मिल सकता।
बड़े जित्ती बेइज्जती यहाँ होती है ना उत्ती कहीं और हो जाए तो बोलो। और यहाँ पे बस दोस्त ही नी माँ, पापा, भई, भेन, दोस्त, अडोसी, पडोसी, जान पेचान वाले, बिन जान पेचान वाले मतलब हर कोई बेइज्जती पे उतारू रेता है। सब बेइज्जती में लगे रहते है। फिर वो बेस्ट दोस्त हो या नार्मल। बड़े सब ऐसे ही है यहाँ पे किसी को क्या बोलो, कोई सुनता बी नी है और ना ही कोई सुनाने देता है। बोलने से पेले ही लोग बेइज्जती कर देते है।