जुगाड़ हो तो ऐसा

'जुगाड़' करना कोई भी सीख सकता है. वैसे इसे सीखने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह तो कोई भी कर सकता है. जुगाड़ के मामले में लोग काफी आगे हैं. आजकल हर दूसरा व्यक्ति जुगाड़ करते हुए नजर आ जाता है. जुगाड़ करने में भारत के लोग नम्बर एक पर है यह आप आजमाकर देख सकते हैं. वैसे कई बार जुगाड़ मजबूरी के कारण किये जाते हैं तो कई बार आलस के कारण. वहीं असली क्रिएटिविटी भी ऐसे ही सामने आती है. जी हाँ, जुगाड़ से ही इंसान की कला नजर आती है और आज हम कुछ ऐसी ही कलाओं के फोटोज लाये हैं जिन्हे देखकर आपको मजा आ जाएगा.

बताओ ऐसा जुगाड़ कमाल है...

ये भी सही है बॉस...

ऐसे जुगाड़ को सलाम है भाई..

ये बहुत सही है भाई यार...