Trending Topics

बॉडी पेंट और यूनिक डिज़ाइन के लिए फ़ेमस है इथोपिया की कारो जनजाति

Karo Tribe Ethiopia Photos

इथोपिया की कारो जनजाति के लोगों के फोटोज आज हम लेकर आए हैं। आपको बता दें कि कारो जनजाति को ‘कारा’ जनजाति भी कहा जाता है। जी हाँ और यह एक नीलोटिक एथनिक ग्रुप है जो आपने पॉपुलर बॉडी पेंट के लिए जाने जाते हैं। इसी के साथ ये उन कुछ जनजातियों में से है जो अपनी पुरानी परंपराओं का पालन करते हैं। यहाँ के फोटोज देखने के बाद आपको हैरानी होगी। जी दरअसल ये जनजाति साउथ इथोपिया की सबसे छोटी जनजाति है, जो ओमो नदी के पास रहती है। अब हम आपको बताते हैं कारो जनजाति के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स और तस्वीरें।


* कारो जनजाति अपने कल्चर का पिछले 500 सालों से पालन करती आ रही है। जैसे बॉडी पेंट करना और ट्रेडिशनल डांस करना।

* कारो जनजाति शरीर पर लगाने वाला पेंट को राख़ और पानी से बनाती है। 

 

ये जनजाति ख़ुद को पेंट करने के लिए- सफ़ेद चौक, पीला मिनरल पत्थर, चारकोल, लोहे का चूरा और आस-पास के मिलने वाले हर प्राकृतिक रिसोर्स का इस्तेमाल करके हर दिन खुद को रंगते हैं।

कारो पुरुष हेयरस्टाइल बनाने के लिए क्ले का इस्तेमाल करते हैं।

यह उनकी सुंदरता और बहादुरी दर्शाने का तरीक़ा है।

कारो जनजाति की छाती पर निशान होते हैं।

Recent Stories

1