Father's Day : बेटी और पिता के प्यार को दर्शाती ये तस्वीरें

हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन एक पिता को समर्पित रहता है और इस दिन बच्चे अपने पिता को गिफ्ट्स देते है और उनसे कई प्रॉमिस करते हैं. यह दिन पिता के लिए बहुत ख़ास होता है साथ ही यह दिन बच्चो के लिए भी बहुत ख़ास होता है क्योंकि वह इस दिन अपने पिता को वो सब खुशियां दे सकते है जिसके उनके पिता हकदार होते हैं. आपको बता दें कि आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी. इन तस्वीरों में आपको पिता और बच्चो का परम् दिखेगा जो बहुत कम देखने को मिलता है क्योंकि एक पिता अपने प्यार को सभी के सामने नहीं जाहिर करता वह उसे जाहिर करने के लिए किसी ख़ास पल को नहीं संजोता वह प्यार अपने दिलम में दबाकर रखता है और वह तब जाहिर होता है जब बच्चा मुसीबत में होता है या फिर वह अपने पिता के लिए कुछ करता है. पिता अपने बच्चो को हर वो ख़ुशी देते है जो वो पाना चाहते है. भले ही अपनी पूरी कमाई वह बच्चो पर खर्च कर दें लेकिन अपने लिए कुछ नहीं लेते है. पिता तो पिता होते हैं. सब कुछ अपना लुटाकर जो हमे खुश रखता है इतना हक़ तो केवल एक पिता ही रखता है. फिलहाल देखिए ऐसी तस्वीरें जो पिता और बेटी के प्यार को दर्शाती हैं.

पिता एक आसमान है.

पिता हमेशा ध्यान रखते हैं.

माँ के ना होने पर भी केयर करते हैं.

बच्चों के लिए बच्चे बन जाते हैं.