कभी सोचा है माँ की इन बातों को सुन लेते तो अच्छा रहता
हमारी माँ ही होती है जो हमे कई बातो के लिए समझाती है लेकिन हम कभी भी अपनी माँ की बातों को नहीं मानते है। माँ कितनी ही चीजों के लिए हमे रोकती है टोकती है यकीन हम कहाँ सुनते है हमे कोई मतलब नहीं हम तो वहीँ करेंगे जो हमारा मन होगा। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों की याद दिलाने जा रहे है जिनके लिए माँ हमे समझाती है रोकती है टोकती है लेकिन हम मानते नहीं लेकिन बाद में हमे उसके लिए पछताना पड़ता है।
Share Us For Support
कई बार हमारी एग्जाम में हमे काम मार्क्स आते है जिसकी वजह से हम रोते है इस बात पर हमे माँ यह समझाती है की रोने से कुछ नहीं होगा हो सकता है भगवान ने तुम्हारे लिए कुछ अच्छा सोचा हो, लेकिन हम तब तक रोते है जब तक हमे सुकून ना मिल जाए।
माँ हमेशा बालो पर तैल लगाने के लिए चिल्लाती है ऐसे में हम नहीं लगवाते पर बाद में जब हमारे बाल झड़ते है तो हमे पछतावा होता है।
ठंड के मौसम में हीरो हिरोइन बनने का काफी शौक होता है ऐसे में हम स्वेटर नहीं पहनते, तब माँ डांटती है की स्वेटर पहनो लेकिन हम नहीं पहनते और फिर बाद में सर्दी हो जाती है।
कई बार माँ किसी से दोस्ती करने को मना क्र देती है लेकिन फिर भी हम उससे दोस्ती करते है ऐसे में बाद में वो ही दोस्त हमे धोखा देता है फिर हमे समझ आती है कि माँ सही थी।