Trending Topics

यहाँ प्लेन और ट्रैन सफर करते है एक ही ट्रैक से

New Zealand is used to blow the plane waiting for train

अब आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी जगह है जहा पर प्लेन के उड़ने के लिए ट्रैन के चलने का इंतज़ार किया जाता है।  दरअसल में हम बात कर रहे है  न्यूजीलैंड की। न्यूजीलैंड के एयरपोर्ट में प्लेन के उड़ने के लिए ट्रैन के गुजरने का इंतज़ार किया जाता है। दरअसल में  न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के पास एक एयरपोर्ट है जिसका नाम गिसबॉर्न है। इस एयरपोर्ट के बीच में रेलवे ट्रैक बना हुआ है। यहाँ पर सुबह 6. 30 से लेकर रात 8. 30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही बिजी रहते हैं। बस यहीं कारण है कि ट्रैन के चलने के बाद प्लेन को उड़ाने का इशारा किया जाता है। इस एयरपोर्ट से 15 लाख यात्री सफर करते हैं।

1