Trending Topics

कोई सामान्य चीज़ आकार में कितनी बड़ी हो सकती है यहाँ देखे

photos of massive objects will make you feel small

आप सभी जानते ही होंगे इस धरती पर सभी जीवों व पेड़-पौधों को ख़ास रंग-रूप प्रदान किया गया है. जी हाँ और ये सामान्य होते हैं, लेकिन जब इनका रंग-रूप असामान्य रूप से हमारे सामने आता है, तो हम काफ़ी आश्चर्यचकित हो जाते है. ऐसे में ये असामान्यता चीज़ों के बहुत छोटे या बहुत बड़े आकार में देखी जा सकती है. जी हाँ, और ऐसी चीज़ें हमें प्रकृति की विशालता और उसका अनोखापन दिखाने का काम करती हैं. अब आज हम आपको दिखाते हैं सामान्य चीज़ों के कुछ विशाल रूप, जिन्हे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

इतना बड़ा खरगोश ?

इसका नाम Shrek है और इस भेड़ की मृत्यु 2011 में हो गई थी. कहते है कि ये न्यूज़ीलैंड के एक फ़ॉर्म से निकलकर एक गुफ़ा में 6 वर्षों तक रही थी. जब मिली, तो उसकी हालत ये थी. 

इतनी बड़ी बिल्ली कभी देखी है क्या?

इतनी बड़ी मूली कौन खाता है बे?

ये है बड़ा दांत जो विल्प्त हो चुकी शार्क की प्रजाति 'Megalodon' का है और छोटा दांत 'ग्रेट व्हाइट शार्क' का है.

1