रवीना को इस लुक में पहचान पाना हुआ मुश्किल, बन गई अनिल कपूर

अभी हाल ही में फ़राह खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे रवीना टंडन एक अलग ही लुक में नजर आ रहीं है। जी हाँ आप सभी को को पता हो की जल्द ही रवीना टंडन अपने नए शो 'लिप सिंग बैटल' में नजर आने वाली है। इस शो में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी होंगे। आपको बता दें की इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है की जैसे 90s वाले अनिल कपूर वापस आ गए हो।

तस्वीर को शेयर करते हुए फराह ने लिखा है GUESS WHO?? #lipsingbattle is just going bonkers!!

एक तस्वीर में फराह, आयुष्मान, रवीना है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है Epic episode #lipsingbattle @officialraveenatandon @ayushmannk n a surprise guest!! Full madness

आपको पता हो की रवीना काफी हॉट है और अब भी उनकी हॉटनेस का कोई तोड़ नहीं है। एक तस्वीर रवीना ने भी क्लिक की है और लिखा है From this to that !#beinganilkapoor #mymostfavorite #FarahMadeMeDoit #maafkaro #MrKapoor #allinadayswork #lipsingbattle #superfun #makeupwonders

आइए देखते है तस्वीरों में रवीना को। रवीना कई मूवीज में काम कर चुकी है और साथ ही कई रियलिटी टीवी शोज में वे नजर आती रहती है।