Trending Topics

Photos : सेरेना विलियम्स का फैशन ब्लंडर

fashion blundor of serena williams photos

टेनिस स्टार सेरेना विल्लियम्स अपने न कोर्ट परफॉरमेंस और ऑफ कोर्ट फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. टेंजिस वर्ल्ड की फैशन आइकॉन कही जाने वाली सेरेना कई बार फैशन ब्लंडर की शिकार भी हो चुकी है. आपको शायद जानकर हैरानी होगी की सेरेना नाइकी और प्यूमा जैसे कई नामी इंटरनेशनल ब्रांड्स को एंडोर्स करती है. जिस वजह से उनकी खूब खिल्ली उडी है. आज हम आपको सेरेना की कुछ ऐसी ही फैशन ब्लंडर से जुडी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है. जिसमे सेरेना खूबसूरत कम और फैशन ब्लंडर ज्यादा लग रही है.

ये तस्वीर जून, 2014 की है. जहाँ सेरेना सेरेनी लेपर्ड प्रिंट के स्विमिंग कॉस्ट्यूम एक वेडिंग फंक्शन में पहन कर पहुच गयी थी.

सेरेना के इस अजीब फैशन को आप क्या नाम देना चाहेंगे?

ये तस्वीर 2004 US ओपन की है. जिसमे सेरेना डेनिम स्कर्ट और हाई बूट्स पहन कर पहुची थी.

ये तस्वीर एक इवेंट की है. जहाँ अपनी अजीब ड्रेस की वजह से सेरेना असहज नज़र आ रही है.

Recent Stories

1