Trending Topics

दुनिया के सात अजूबे अब आप कोलकाता जाकर देख सकते है

Seven Wonders of the World recreated in Kolkata opened to public

दुनिया भर में कई सुंदर तस्वीरें है जिन्हे देखकर मन खुश हो जाता है। जी हाँ कई ऐसी तस्वीरें है जो दिल को छू जाती है। ऐसे में आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए है जो दिल को छू जाएंगी। ये तस्वीरें बहुत ही तेजी से वायरल हो रहीं है और लोगो के द्वारा पसंद भी की जा रहीं है। आप सभी को बता दें की ये एक ड्रीम की तरह नजर आ रहीं है। इन तस्वीरों में प्रकृति की एक अलग ही सुंदरता देखने को मिल रहीं है। ये वाकई में लाजवाब है और बहुत ही उम्दा भी। आप सभी को बता दें की ये तस्वीरें केवल कोलकाता की है जहाँ पर आपको ऐसी ऐसी सुंदरता देखने को मिलेंगी की क्या कहें।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के Dream Projects में से एक, अब विश्व के सात सबसे ख़ूबसूरत अजूबों की प्रतिकृतियां आपको इस इको पार्क देखने को मिल जाएंगी। इस पार्क में 15 करोड़ रुपये की लागत लगी है. यह 480 एकड़ में बना है और इसकी स्थापना पश्चिम बंगाल के Housing Infrastructure Development Corporation (HIDCO) ने की है

मिस्र के पिरामिड्स आपको यहाँ देखने को मिल जाएंगी।

Amphitheatre, की प्रतिकृति यहाँ भी है। 

Christ the Redeemer की प्रतिकृति भी यहाँ पर है। 

चिली के ईस्टर द्वीप की मूर्तियों की एक छोटी सी प्रतिकृति भी यहाँ पर बनाई गई है। 

ताज महल की प्रतिकृति भी यहीं पर है।

Recent Stories

1