"सोचने वाली बात है" : क्या सोनम गुप्ता इस साल भी बेवफा निकलेगी?

दुनिया भर में घूमने के बाद हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल आ जाते है जिनके जवाब हमे पता नहीं होते है। कई सवाल ऐसे होते है जिन्हें हम किसी से भी पूछ ले हर किसी का एक ही जवाब होता है मुझे नहीं पता, या मुझे क्या पता ? अब ऐसे में हमारे दिमाग में वो बस एक सोचने वाली बात बनकर रह जाती है। आज हम कुछ ऐसी ही बातों को खोजकर लेकर आए है जिन्हें देखने, सुनने के बाद हर किसी की जुबान पर एक ही लफ्ज आता है "सोचने वाली बात है"

क्योंकि ऊपर कोई सामने नहीं आता।

हां यार कोई बता दो।

कोई तो बताओ।

हो सकता है।