Trending Topics

जिसे मारा हुआ समझकर खोद दी थी कब्र वो ही

The one who had dug the grave thinking that he was dead

कई बार ऐसे किस्से सुने हैं हमने जिसमे लोग मरने के बाद फिर से ज़िंदा हो जाते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग ही हुआ है। जहाँ एक शख्स के लिए कब्र खोदी गई लेकिन वो कहीं और ही मिला। जी हाँ, आइये जानते हैं पूरा मामला।

दरअसल, बात है केन्या के रहने वाले विल्सन की जो तीन हफ़्तों से लापता था और उसकी कोई खबर नही थी। जी हाँ, हुआ कुछ ऐसा कि कुछ दिनों पहले जब विल्सम गायब हुआ तो घर वालों को लगा कि वो मर चुका होगा। इन बात की पुष्टि तब हुई थी जब एक गन्ने के खेत में लाश मिलती थी। उसे देखकर घरवालों को यकीन हो गया था कि वो लाश विल्सन की ही है।

 

लेकिन उसके घरवाले ये नही जानते थे कि वो कुछ ऐसा काम भी करने लगेगा। इसी खबर के चलते लोगों ने इसके लिए कब्र खोदी लेकिन हुआ कुछ और। इसी दौरान एक व्यक्ति ने ये कहा कि विल्सन की ही शक्ल का एक आदमी शराब पीते हुए बार में दिखा है।

घरवालों को यकीन नही हुआ और उन्हें जब देखा तो उनके भी होश उड़ गए। जब विल्सन से घर आने को बोला गया तो उसने कहा कि "मैं अब दूर जाउंगा, नई जिंदगी शुरू करूंगा। इस दुनिया में कुछ नहीं रखा है।" यानि ये सब उसने नशे में ही कहा था।a

1