The Rock ने शेयर की अपनी वर्कआउट पिक, देखते रह जायेंगे उनके Leg

The Rock के नाम से पहचाने जाने वाली ड्वेन जॉनसन एक बेहतरी रेसलर रह चुके हैं और अब हॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग का तड़का लगा रहे हैं। जितने कामयाब ये वो रेसलिंग में थे उतने ही कामयाब वो अब एक्टिंग की दुनिया में भी हो चुके हैं। हाल ही में इन्होने बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म की थी जिसका नाम था ‘Baywatch’. रॉक अपने फैंस को हमेशा इंस्पायर करते हैं।

हाल ही में उन्होंने अपनी कुहक जिम की तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो अपनी लेगko दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसे आप देखेंगे तो देखते ही रह जायेंगे।


उनकी चेस्ट, उनकी मसल्स, और उनके शोल्डर वाकई देखने लायक है। तो आइये आपको दिखा देते हैं उनकी ये फोटो जो आपको भी क्रेजी कर देंगी।
